कुल्लू घाटी में मौसम ने फिर ली करवट, किसानों की बढ़ी चिंता

Sunday, Mar 17, 2019 - 04:27 PM (IST)

कुल्लू(दिलीप ठाकुर) : कुल्लू जिले में इस साल सर्दियों में पहाड़ों व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने के कारण किसानोंव बागवानों को अच्छी फसल की उम्मीद थी। लेकिन, लगातार मौसम खराब होने से प्लम, खुर्मानी, आड़ू व बादाम के पेड़ों में दो सप्ताह देरी से फूल खिले हैं। वहीं सुबह से ही बर्फीली हवाओं के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। जिस कारण पेड़ों में खिले फूलों को नुकसान होने का खतरा मंडरा रहा है। बागवानों का कहना है कि पिछले 3 माह से अच्छी बर्फबारी व बारिश से अच्छी फसल की उम्मीद लगाई थी लेकिन अब लगातार मौसम खराब होने से नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह तक मौसम खराब रह सकता है और ऐसे में घाटी के प्लम, खुर्मानी, आडू के साथ बादाम की फसल को बहुत नुकसान पहुंच सकता है।

kirti