किन्नौर में मौसम ने ली करवट, कोरोना से प्रभावित हो सकता है व्यापार

Thursday, Mar 05, 2020 - 04:49 PM (IST)

किन्नौर ( ब्यूरो ) : जिला किन्नौर में गुरूवार दोपहर से मौसम खराब हुआ था, जिसके बाद जिले के ऊपरी क्षेत्रो में हल्की बर्फबारी हुई है, जिससे बागवानों के काम प्रभावित भी हुए है। लंबे समय बाद किन्नौर में मौसम खराब होने से तापमान में भारी गिरावट आई है। जिसके चलते लोगो ने सर्दियों के गर्म वस्त्र पहनने शुरू कर दिए है। 

वहीं दूसरी ओर इन दिनों पूरे विश्व में कोरोना वायरस का कहर मचा हुआ है। जिसका असर अब हिमाचल में भी दिखने को मिल रहा है। इसी तरह किन्नौर भी तिब्बत चीन सीमा से लगता क्षेत्र है, जहां तिब्बत से व्यापार होता है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के खौफ से जिला प्रशासन ने इंडो तिब्बत बॉर्डर शिपकी को बन्द किया है, जिससे किन्नौर में भी व्यापारिक दृष्टि से काफी नुकसान हो सकता है। वही इस वायरस के पनपने से किन्नौर में इस वर्ष पर्यटकों की संख्या में भारी कमी देखी गयी है। जिस कारण किन्नौर के होटल व व्यापारियों को भी आर्थिक रूप से घाटा हो रहा है।
 

kirti