मौसम का असर: एनएच 5 पर आया मलबा और देखते ही देखते दब गई कार

punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 01:12 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मौसम के मिजाज बिगड़ते जा रहे हैं। मई माह में बारिश और बर्फबारी लोगों को नवंबर दिसंबर का अहसास करा रही है। प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में ताजा बर्फबारी हो रही है। जिला में टापरी के पास पागलनाला में मलबा आ गया। इस मलबे में एक कार भी दब गई। मलबा एनएच -5 पर आया है, जिसके चलते यातायात यहां पर बंद हो गया है। एडसीएम भावानगर मनमोहन सिंह ने बताया कि सुबह एनएच-05 पर पागल नाला में मलबा आया, जिसमें एक कार दब गई। लेकिन मलबे में दबी गाड़ी को निकाल लिया गया है। कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। अभी भी यहां पर मलबा आ रहा है। लाहुल स्पीति में दुर्गा माता मंदिर के पास केलांग मुख्य प्रवेश द्वार नीचे गिर गया है। इसके चलते एनएच-003 को अवरुद्ध हो गया है। प्रशासन हाईवे को साफ करने का काम कर रहा है और हालत सामान्य होते ही यातायात बहाल होगा। 

उधर रोहतांग दर्रा के साथ कुंजुम दर्रा, बारालाचा सहित ऊंची पहाड़ियों, मनाली के मकवरे, शिकवरे, हनुमान टिब्बा, सेव स्टिर पीक, पिन पार्वती की पहाड़ियों में बर्फ के फाहे गिरे हैं। जिला प्रशासन ने पर्यटकों के साथ आम लोगों को अटल टनल रोहतांग के आसपास व अन्य संवेदनशील इलाकों में ना जाने की हिदायत दी है। किन्नौर जिला प्रशासन ने लोगों से मौसम ठीक न होने तक घरों पर ही सुरक्षित रहने की अपील की है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया है। निचले इलाकों की बात करें तो यहां पर कई इलाकों में बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में गुरुवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने दो दिन के लिए अलर्ट जारी किया है। केंद्र के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि ताउते के कारण प्रदेश के मौसम में आ रहे बदलाव के कारण दो दिन मौसम खराब रहेगा। हालांकि 23 मई तक पूरे प्रदेश में बादल बरसने का पूर्वानुमान है। 24 मई को मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। 
PunjabKesari
इससे पहले, बुधवार को रोहतांग दर्रा के साथ कुंजुम दर्रा, बारालाचा सहित ऊंची पहाड़ियों, मनाली के मकवरे, शिकवरे, हनुमान टिब्बा, सेव स्टिर पीक, पिन पार्वती की पहाड़ियों में दोपहर बाद बर्फ के फाहे गिरे हैं। शिमला और आसपास बुधवार को हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, सूबे में सबसे अधिक बारिश किन्नौर जिले के कल्पा में हुई है। यहां 44.8 एमएम पानी बरसा है। इसके बाद सिरमौर जिले के नाहन में 13 एमएम बारिश हुई है। पालमपुर और सोलन में 6-6, शिमला के नारकंडा में 11 एमएम पानी बरसा है और पावंटा साहिब में 16 एमएम बारिश दर्ज हुई है। बारिश के वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया है। सूबे में 20 मई के लिए येलो अलर्ट है। 21 मई को भी प्रदेश भर में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, 22 मई को केवल मध्यपर्वतीय और ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम खराब रह सकता है। 24 मई से प्रदेश भर में मौसम साफ होने का अनुमान है। 

बुधवार को शिमला का न्यूनतम तापमान 14.5, सुंदरनगर 18.0, भुंतर 16.1, कल्पा 9.4, धर्मशाला 14.2, ऊना 24.0, नाहन 17.1, केलांग 6.9, पालमपुर 18.0, सोलन 17.0, मनाली 12.4, कांगड़ा 19.0, मंडी 17.1, बिलसापुर 21.1, हमीरपुर 21.8, चंबा 14.0, जलहौजी 9.8 और कुफरी में 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, शिमला का अधिकतम तापमान 17.4, सुंदरनगर 25.3, भुंतर 24.1, कल्पा 14.7, धर्मशाला 23.6, ऊना 30.0, नाहन 26.1, सोलन 22.2, बिलसापुर 27.9, हमीरपुर 26.7, चंबा 27.0, डलहौजी 15.8 और केलांग में 17.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News