हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज! जानिए नया अपडेट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 10:20 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर प्रकृति ने अपना रंग बदला है, और इस बार यह बदलाव पहाड़ों पर ठंड की चादर लेकर आया है। मंगलवार की रात से ही राज्य के कई क्षेत्रों में बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली की चमक के बीच वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया।

राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थल कुल्लू और मनाली, साथ ही बर्फीले रेगिस्तान लाहौल-स्पीति और इसके आसपास के क्षेत्रों में मौसम ने करवट ली है। कुल्लू घाटी में देर रात हुई हल्की बौछारों ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है, जिसके परिणामस्वरूप तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग का चेतावनी संकेत

शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, 21 अक्टूबर को ही राज्य के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी कर दी गई थी। यह चेतावनी उसी रात को सच साबित हुई जब मौसम बिगड़ने लगा।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 22 और 23 अक्टूबर को भी हिमाचल के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बरसात या हिमपात देखने को मिल सकता है। हालांकि, 24 अक्टूबर से मौसम के सामान्य होने की उम्मीद है।

लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू जिलों के ऊँचे पर्वतीय शिखरों पर हल्का हिमपात होने की पूरी संभावना है। दूसरी ओर, निचले और मध्यवर्ती क्षेत्रों जैसे कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में बहुत हल्की फुहारें पड़ने के आसार हैं। राज्य के शेष मैदानी और निचले इलाकों में आसमान साफ रहने का अनुमान है। यह बदलाव एक संकेत है कि पर्यटक सीजन के लिए पहाड़ों ने अब सर्द मौसम का स्वागत करना शुरू कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News