मौसम ने बदला मिजाज, हिमाचल की चोटियों पर पहली बर्फबारी

Tuesday, Aug 29, 2017 - 09:06 PM (IST)

मनाली: लाहौल-स्पीति सहित कुल्लू-मनाली में सर्दियों ने दस्तक दे दी है। दोनों जिलों की ऊंची चोटियों पर सर्दियों की पहली बर्फबारी हुई है। समय से पहले ही सर्दियों केआगमन ने पहाड़ों पर रह रहे भेड़ पालकों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। ऊंची चोटियों में बर्फबारी होती देख भेड़ पालकों ने मैदानों की ओर उतरना शुरू कर दिया है। 14,000 फुट से अधिक ऊंची स्पीति घाटी के कुंजुंम जोत सहित 16,200 फुट ऊंचे बारालाचा दर्रे ने भी बर्फ  की सफेद चादर ओढ़ ली है। लाहौल घाटी कीऊंची पहाडिय़ों, नीलकंठ जोत, बड़ा व छोटा शिघरी ग्लेशियर सहित घेपन पीक, लेडी ऑफ  केलांग व समस्त ऊंची पहाडिय़ों ने बर्फ  की सफेद चादर ओढ़ ली है। 

किसानों-बागवानों की चिंताएं बढ़ीं 
बारालाचा दर्रे में हालांकि वाहनों की आवाजाही अभी बहाल है लेकिन इस मार्ग पर सफर करने वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पहाड़ों पर कदमताल करने वाले ट्रैकरों की भी दिक्कतें बढ़ी हैं। हालांकि अभी लाहौल घाटी में आलू सीजन शुरू भी नहीं हुआ है तथा मटर व गोभी की फसल समेटी जा रही है, ऐसे में पहाड़ों पर बदले मौसम के तेवरों से लाहौल-स्पीति के किसानों-बागवानों की भी चिंता बढ़ गई है। मौसम विभाग शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि आगामी एक सप्ताह तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व बारिश की संभावना है। वहीं डी.सी. लाहौल-स्पीति देवा सिंह नेगी ने बताया कि लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से चल रही है। उन्होंने राहगीरों व पर्यटकों से आग्रह किया कि वे अब मौसम की परिस्थितियां देखकर ही इस मार्ग पर सफर करें।