चिंतपूर्णी मंदिर जा रहे थे, हो गया ये हादसा

Sunday, Aug 01, 2021 - 10:52 AM (IST)

ऊना: प्रदेश के ऊना जिले में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा होने की जानकारी प्राप्त हुई है। चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन के निलए जा रहे दो श्रद्धालु रात को सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा घायल है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी थी। 

जानकारी के अनुसार पिंटू (32) पुत्र मागू निवासी नापगा उत्तर प्रदेश व अश्वनी कुमार उजागर सिंह निवासी वरिंग जंजघर थाना रामामंदी जालंधर कैंट पंजाब शनिवार शाम को माता चिंतपूर्णी के दर्शनों के लिए जालंधर से चले थे। रात को 11 बजे सिद्ध चलेहड़ पहुंचने पर पीछे से मुबारिकपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टिप्पर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टिप्पर की टक्कर लगने से बाइक चला रहा अश्वनी कुमार सड़क के किनारे बनी नाली में गिर गया। लेकिन पिंटू सड़क की तरफ गिर गया और टिप्पर के पिछले टायर के नीचे आ गया। इस हादसे में पिंटू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर अम्ब पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने हादसे में घायल व्यक्ति के बयान लेने के बाद हादसे में शामिल आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय ऊना भेजा है।
 

Content Writer

prashant sharma