साहब! व्यर्थ बह रहा पर हमें नहीं मिल रहा पानी

Friday, Nov 16, 2018 - 02:03 PM (IST)

गलोड़ : सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग उपमंडल गलोड़ के तहत बुधवीं-गलोड़ पेयजल योजना हांफने लगी है और ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। आई.पी.एच. विभाग की पाइपें जगह-जगह से टूटी हुई हैं जिसके चलते टैंक से छोड़ा जाने वाला पेयजल व्यर्थ बह जाता है और लोगों तक नहीं पहुंच पाता। वहीं विभाग के अधिकारी व फील्ड कर्मचारी पाइप लाइनों की अनदेखी कर रहे हैं।

क्षेत्रवासियों ने संबंधित विभाग व जिला प्रशासन से व्यर्थ बह रहे पेयजल को रोकने तथा पाइपों की मुरम्मत करवाने की मांग की है। उन्होंने विभाग को चेतावनी भी दी है कि घरों में पेयजल की सप्लाई सुचारू रूप से चले, अन्यथा ग्रामीण आई.पी.एच. विभाग का घेराव करेंगे।

वहीं सहायक अभियंता राजेश कुमार का कहना है कि अगर पेयजल पाइपें टूटी हुई हैं तो उनकी मुरम्मत करवा दी जाएगी। विभाग लोगों को पेयजल की समस्या से शीघ्र निजात दिलाएगा तथा फील्ड कर्मचारियों से भी पेयजल आपूर्ति की रिपोर्ट ली जाएगी।

 

kirti