महापुरुषों की कुर्बानियों से खुली हवा में सांस ले रहे हैं हम : किशन कपूर

Monday, Jan 28, 2019 - 03:42 PM (IST)

कुल्लू : 70वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह कुल्लू के ढालपुर मैदान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर खाद्य, नागरिक आपुर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने ध्वजारोहण किया तथा पुलिस, आई.टी.बी.पी., होमगार्ड, एन.सी.सी., एन.एस.एस. द्वारा प्रस्तुत मार्चपास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह दिन उन महान सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है, जिन्होंने देश को आजाद करवाने में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था।

उन्होंने कहा कि आज हम उन्हीं महापुरुषों की कुर्बानियों के कारण खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस दौरान उन्होंने राज्य में पिछले एक वर्ष के दौरान हुई प्रगति पर प्रकाश डाला। राजकीय-अद्र्ध राजकीय चालक-परिचालक महासंघ की जिला कुल्लू इकाई को सराहनीय सेवाओं के लिए जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पुरस्कृत किया गया। नेहरू युवा केंद्र की ओर से यह पुरस्कार गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्यातिथि खाद्य, नागरिक आपुर्ति व उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने प्रदान किया। नशे से रहें दूर किशन कपूर ने इस अवसर पर युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि नशा युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है।

उन्होंने अभिभावकों व अध्यापकों से बच्चों को इस बुराई से बचाने के लिए सक्रिय योगदान करने की अपील की। उन्होंने इस अवसर पर खेल गतिविधियों, स्वच्छता व सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार भी वितरित किए। ये रहे मौजूद किशन कपूर की धर्मपत्नी रेखा कपूर, विधायक सुरेन्द्र शौरी व सुंदर ठाकुर, पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर, पूर्व विधायक चंद्रसेन, उपाध्यक्ष एच.पी.एम.सी. राम सिंह, अध्यक्ष नगर परिषद बिमला महंत, उपाध्यक्ष गोपाल महंत, भाजपा जिलाध्यक्ष भीम सेन शर्मा, जिलाधीश यूनुस, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति व बड़ी संख्या में पर्यटक व स्थानीय लोग समारोह में मौजूद रहे।

 

kirti