भारी बारिश के Alert पर हरकत में आया BBMB, भाखड़ा डैम से छोड़ा पानी

Friday, Aug 16, 2019 - 09:17 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): हिमाचल प्रदेश में अगले 2 दिनों में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की ओर से जिला बिलासपुर के सुप्रसिद्ध भाखड़ा डैम के गेट खोल दिए गए हैं। इस दौरान करीब 19000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बीबीएमबी ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि भाखड़ा डैम का जलस्तर शुक्रवार को लगभग 1674 फुट पहुंच चुका था।

बता दें कि भाखड़ा डैम में अधिक से अधिक1680 फुट तक पानी आ सकता है। दूसरी ओर हर रोज टरबाइन के रास्ते 36000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाता है तो कुल मिलाकर 55,000 क्यूसेक पानी भाखड़ा डैम से निकल कर नंगल डैम पहुंचेगा। इस बात की जानकारी बीबीएमबी के चीफ इंजीनियर एके अग्रवाल ने दी है।

Vijay