2 बूंद पानी के लिए मोहताज Soldier को मिला सुकून का समंदर, पंजाब केसरी को कहा Thanks (Video)

Saturday, Jun 22, 2019 - 04:01 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): पुलवामा अटैक के जवाबी हमले में आतंकवादियों से लड़ते वक्त 5 गोलियां लगने से घायल हुए पांवटा साहिब के भगानी निवासी जांबाज सैनिक गुलजार के घर पर पिछले 4 माह से पानी समस्या चल रही थी तथा वह 2 बूंद पानी के लिए मोहताज हो गया था। जब पंजाब केसरी टी.वी. ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया तो उसके बाद नेताओं की आंखें खुल गईं। खबर के प्रकाशित होते ही सी.एम. जयराम ठाकुर ने विधायकों व प्रशासन को सख्त आदेश दिए, जिसके 2 दिन के भीतर ही जांबाज सैनिक के घर बोर की मशीन पहुंच चुकी है और कार्य शुरू हो गया है।

पंजाब केसरी का तहे दिल से अदा किया शुक्रिया

जांबाज सैनिक ने पंजाब केसरी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि यहां के प्रशासन और नेताओं को गुहार लगाने के बाद भी इस समस्या का समाधान रहा नहीं हो रहा था। मेरे बच्चों और पत्नी को पानी ढोकर लाना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि पंजाब केसरी चैनल की बदौलत ही उनकी पानी की समस्या हल हो पाई है।

Vijay