ऐसा स्कूल, जहां पानी के लिए बच्चों को खुद ही करना पड़ रहा परेशानियों का सामना (PICS)

Thursday, Sep 20, 2018 - 03:15 PM (IST)

चंबा (मोहम्मद आशिक): चंबा के सलूणी आईपीेएच विभाग के अंतर्गत आने वाली राजकीय प्राथमिक पाठशाला कैंथली में कई दिनों से पानी की समस्या है, जिसके चलते बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक तरफ सरकार बेहतर शिक्षा देने की बात करती है और दूसरी तरफ चम्बा जिला के कैंथली की यह तस्वीर सरकार के बेहतर शिक्षा देने की पोल खोल रही है। 


कैंथली स्कूल के बच्चों को कई दूर से पानी लाना पड़ता है और खाने के बर्तन धोने के लिए भी बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आजकल पूरे हिमाचल प्रदेश और देश ज्यादातर बलात्कारों के मामले सामने आते हैं, ऐसे में डर यह है कि अगर स्कूल में पानी नहीं होगा तो बच्चों से कुछ भी हो सकता है।


फिलहाल बच्चे पानी की समस्या से काफी परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर स्कूली बच्चों का कहना है कि हमारे स्कूल में पानी की समस्या है जिसके चलते हमें परेशान होना पड़ता हैं हमारे स्कूल में पानी आना चाहिए। 

Ekta