कुंजाहल श्मशानघाट में पानी की समस्या, लोग परेशान

Sunday, Apr 30, 2017 - 01:51 PM (IST)

मानपुरा : हिमाचल प्रदेश में ग्राम पंचायत भटौलीकलां के श्मशानघाट कुंजाहल में पानी की समस्या पैदा हो गई है। इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल बी.डी.सी. सदस्य सोनु देवी की अध्यक्षता में डिप्टी डायरैक्टर उद्योग विभाग तिलक राज शर्मा से मिला। प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व प्रधान अच्छरपाल कौशल, दीपक रघुवंशी, सुरेश लंबड़, सुरेंद्र कुमार, सोहन लाल, पंच प्रेम लता, सुनीता, चंचल, कौशल्या, रितू, अमरनाथ, कमल, सतपाल, जयपाल व राम कुमार ने डिप्टी डायरैक्टर को बताया कि यह श्मशानघाट औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के मध्य में स्थित है। कई बार ग्रामीण इस श्मशानघाट की समस्याओं को लेकर इन उद्योगों से मिल चुके हैं ताकि इसकी दशा में सुधार हो सके। अगर क्षेत्र में किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो टैंकरों से पानी लेकर आना पड़ता है। कई बार बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण को भी इस समस्या से परिचित करवाया गया है। डिप्टी डायरैक्टर उद्योग विभाग तिलक राज शर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगों की समस्या को हल करते हुए कुंजाहल श्मशानघाट में पानी का नल लगवा दिया जाएगा व श्मशानघाट में अन्य कार्य करवाया जाएगा।