जल्द खत्म होगी कणा तुनू में पानी की समस्या, जेएई राजेश पठानिया ने दिया आश्वासन

Thursday, Nov 05, 2020 - 02:57 PM (IST)

नूरपुर : पंचायत ठेहड के गांव सिंबली के 200 मीटर आगे पड़ते कणा तुनू इलाके के लोग आज भी पानी के लिए तरस रहे हैं। यहां पानी तीन-चार दिन बाद आता है, लेकिन मिलता सिर्फ करीब 250 लीटर। लोग पैसे खर्च कर पानी का टैंक मंगवाने पर मजबूर हैं। वहीं फिटर रघुवीर सिंह का कहना है, टैंक में पानी की कमी रहती है। इसलिए यहां पानी कम मात्रा में पहुंचता है। अगर ऐसा है तो जल विभाग को इसपर गौर करने की आवश्यकता है। गांववासियों ने विभागीय अधिकारियों से कार्रवाई करने की मांग की, जिसपर जेएई राजेश पठानिया ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके का मुआयना किया। 

उन्होंने माना कि काफी समय से यहां के लोगों को पानी की समस्या है, जिसे जल्द दूर किया जाएगा। राजेश पठानिया ने लोगों को आश्वासन दिया, पानी की कमी की समस्या का जल्द हल किया जाएगा। रले में टैंक बनाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है, इसके बाद हटली में बने टैंक के जरिए कणा तुनू के वासियों तक पानी पहुंचाया जाएगा। वहीं रघुवीर को सख्ती से आदेश दिया गया है कि अगर किसी कारण दूसरे दिन पानी नहीं छोड़ा जाता है तो तीसरे दिन पानी छोड़ा जाए जिसमें कमी नहीं आनी चाहिए।
 

prashant sharma