IGMC के महिला वार्ड में पानी का काटा कनैक्शन, शौचालय में जड़ दिया ताला

Friday, Nov 03, 2017 - 09:38 AM (IST)

शिमला : आई.जी.एम.सी. के फीमेल मैडीसन वार्ड में सुविधा न होने के चलते मरीजों व स्टाफ के ही लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जहां वार्ड में पानी का कनैक्शन काट दिया गया है, वहीं स्टाफ के लिए जो टॉयलेट बना है, उसमें ताला जड़ दिया है। ऐसे में स्टाफ के लोगों सहित अन्य मरीजों को पानी व शौचालय तक की सुविधा नहीं मिल पा रही है। वार्ड में जो मरीजों के शौचालय बने हैं, वे चालू तो हैं लेकिन उसमें पानी नहीं है। इस स्थिति में मरीजों को अन्य शौचालय में ले जाने व वापस आने में परेशानी हो रही है। हैरत की बात है कि प्रशासन भी यहां पर कोई सुध नहीं ले रहा है। बताया जा रहा है कि स्टाफ के कुछ लोगों ने शौचालय में ताला लगाया है। उनका कहना है कि उनके कमरे में नीचे पानी जा रहा है। ऐसे में उन्होंने शौचालय को ही बंद किया है। वार्ड में तैनात नार्सिस का कहना है कि अस्पताल में मरीजों को बेहतरीन सुविधा मिलना तो दूर की बात, उन्हें पानी तक नसीब नहीं हो रहा है।

लोगों ने प्रशासन से मांग की
ऐसे में वार्ड में पानी न होने के चलते गंदगी भी बढ़ती जा रही है। वार्ड में तैनात नॢसस का कहना है कि इससे संबंधित शिकायत लिखित में एम.एस. को दी गई है। अभी तक कोई भी जवाब नहीं मिल पाया है। नार्सिस का कहना है कि अगर प्रशासन 2 या 3 दिन में कोई एक्शन नहीं लेता है तो फिर नार्सिस प्रशासन को अवगत करवाएंगी। नार्सिस व अन्य लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वार्ड की सुध ली जाए और पानी व शौचालय की दिक्कत को दूर किया जाए ताकि मरीजों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।