Hamirpur: टौणीदेवी में डेढ़ माह से नहीं आ रहा पानी, लोग पानी खरीद कर बुझा रहे प्यास
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 04:55 PM (IST)
हमीरपुर, (राजीव): टौणीदेवी माता मंदिर के पास आधा दर्जन दुकानदारों व परिवारों को डेढ़ माह से पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है जिससे स्थानीय लोग अब पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। स्थानीय दुकानदारों राजकुमार बहल, तिलक बहल, विजय चौहान व पवन चौहान सहित अन्य ने बताया कि एन.एच. निर्माण कंपनी ने उनकी डेढ़ माह पहले पेयजल पाइपें तोड़ डाली हैं।
उन्होंने बताया कि न ही एन.एच. निर्माण कंपनी उनकी समस्या को हल कर रही है और न ही जलशक्ति विभाग के कर्मचारी उनकी समस्या को देख रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि उनकी पेयजल सप्लाई बहाल करवाई जाए तथा जनता की समस्याओं को हल न करने वालों व लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाए।
राकेश कुमार, सहायक अभियंता, जलशक्ति विभाग उपमंडल ऊहल का कहना है कि एन.एच. निर्माण कंपनी को निर्देश देकर उक्त पेयजल पाइप को जल्द ठीक करवाया जाएगा।