यहां पानी के बदले देने पड़ते है 50 रुपए और शराब की बोतल (Video)

Friday, Jun 21, 2019 - 02:46 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन शर्मा): जहां सरकार द्वारा सभी को घर-घर पानी देने के दावे तो बेहद किए जाते है लेकिन धरातल पर इसकी हकीकत देखें तो कुछ और ही है। वहीं केंद्र सरकार भ्रष्टाचार मुक्त का सपना देख रही है लेकिन कुछ लालची कर्मचारियों के कारण भ्रष्टाचार मुक्त भारत कभी पूरा नहीं हो सकता। दरअसल पांवटा साहिब में आईपीएच विभाग के कर्मचारी द्वारा रिश्वत का मामला सामने आया है। यहां विभाग के कर्मचारी ने पानी देने के बदले 50 रुपए और शराब की बोतत मांगी। कर्मचारी का कहना है कि बिना पैसे या शराब की बोतल के बगैर पानी नहीं मिलेगा ऐसे में परेशान किसान करे तो क्या करें।

यही नहीं बताया जा रहा है कि कर्मचारी नशे की हालत में धुत रहता है किसानों को समय समय पर पानी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में किसानों की खेतों में अगर सिंचाई के लिए पानी नहीं मिला तो अनाज कैसे पैदा होगा। इतना ही नहीं यहां के किसान कृषि पर ही निर्भर है कृषि करके ही अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। वहीं जब इस बाबत आईपीएच विभाग के एसडीओ से बातचीत की तो जनाब इस बात से पल्ला झाडते नजर आए। बता दें कि प्रदेश में कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके जहां कर्मचारियों द्वार रिश्वत ली जाती है। बिना रिश्वत किसी का काम नहीं होता है। ऐसे में सरकार द्वार ऐसे कर्मचारियों पर सख्त कारवाई अम्ल में लाई जाए।

Ekta