डीसी ऑफिस में क्रमिक अनशन पर बैठेंगे जलवाहक, जानिए क्या है वजह

Wednesday, Nov 07, 2018 - 04:16 PM (IST)

बिलासपुर: जिला बिलासपुर अंशकालीन जलवाहक कम सेवादार संघ के सदस्यों ने डी.सी. बिलासपुर विवेक भाटिया से मुलाकात की तथा अपनी मांग का ज्ञापन उन्हें सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संघ ने सरकार से मांग की कि अंशकालीन जलवाहकों को दैनिक वेतन भोगी बनाने की अधिसूचना जारी करे। इस बारे में जिला अंशकालीन जलवाहक कम सेवादार संघ मुख्यमंत्री को पहले भी ज्ञापन भेज चुका है। ज्ञापन में कहा गया है कि बावजूद इसके सरकार अभी तक अंशकालीन जलवाहकों को दैनिक वेतन भोगी बनाने की अधिसूचना जारी नहीं कर पाई है।

अधिसूचना जारी ने होने पर करेंगे अनशन
संघ के जिला प्रधान चमन लाल ने बताया कि जलवाहक संघ ने कुछ दिन पहले बैठक में निर्णय लिया था कि यदि दीवाली से पहले सरकार ने अधिसूचना जारी नहीं की तो वे दीवाली का त्यौहार न मनाकर जिलाधीश कार्यालय परिसर में विनम्र स्वभाव से क्रमिक अनशन करेंगे, जिसको अमलीजामा पहनाते हुए संघ के सदस्य व पदाधिकारी 7 नवम्बर से डी.सी. कार्यालय के बाहर क्रमिक अनशन पर बैठेंगे। इस मौके पर संघ के जिला उपप्रधान श्रवण, पै्रस सचिव ऊषा शर्मा, सचिव पवन दुर्वासा, स्वारघाट ब्लाक के प्रधान सोनू राम, सदस्य सुच्चा सिंह व गोविंद राम सहित अन्य उपस्थित रहे।

Vijay