पानी के लिए टूट पड़ा सब्र का बांध, प्रदर्शन करने की दी चेतावनी

Monday, Apr 10, 2017 - 04:01 PM (IST)

कलरी: बिलासपुर के घुमारवीं कस्बे के साथ लगती पंचायत पट्टा के गांव बाड़ी मझेड़वां में लगभग एक महीने से पानी नहीं आ रहा है। इससे गांववासियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लोगों में गोपी राम, रमा देवी, कमलेश कुमारी, नानकूराम, ज्ञान चंद, पानो देवी, सिमरो देवी, बली राम, ज्ञानी डोगरा आदि ने बताया कि कई बार इसके बारे में अवगत करवाया पर विभाग अनसुना कर देता है।


खाली बर्तनों के साथ कार्यालय में करेंगे प्रदर्शन
गांव के लोगों ने बताया कि गांव में एक बावड़ी है वह भी सूखी है तथा लगभग एक किलोमीटर दूर हैंडपंप है, उससे पानी लाना पड़ रहा है। गांव के लोगों ने विभाग को चेताया है अगर जल्द हल नहीं हुआ तो विभाग की शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी तथा खाली बर्तनों के साथ कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। एक्सईएन अरविंद सूद ने कहा कि मामला ध्यान में आ गया है प्रमुखता के साथ हल कर दिया जाएगा।