करियां में दुकानों व घरों में घुस गया पानी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2021 - 04:18 PM (IST)

चम्बा(सुशील)चम्बा शहर के साथ लगते करियां बाजार में नालियों का पानी लोगों की दुकानों व घरों में घुस गया। इससे दुकान में रखा सामान खराब हो गया है और काफी नुकसान हुआ है। आशोक कुमार ने बताया कि करियां (पतंजलि शोरूम) के साथ उनकी चाय की दुकान है। वहां पर उन्होंने दो कमरे बनाए हुए है। उसके साथ चम्बा-भरमौर एन.एच. की निकासी नाली बंद हो गई है। इस कारण बारिश होने पर सारा गंदा पानी सड़क पर बह रहा है और सड़क से होते हुए उनकी दुकान में पहुंच रहा है। इसके कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि बारिश होने पर नाली का पानी उनके कमरों में आ जाता है। यह समस्या लगभग 3-4 सालों से चल रही है, लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया की दिन प्रतिदिन उनकों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आशोक कुमार ने बताया कि बारिश का पानी दुकान में आने के कारण कोई भी ग्राहक उनकी दुकान में नहीं आ रहा है। पूरी दुकान में पानी भर गया है। इसके कारण ग्राहकों को बैठने की जगह नहीं है। इससे उन्हें दिन प्रतिदिन घाटे का सौदा हो रहा है। उन्होंने बताया कि इससे उनके कमरों को भी नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि पानी दुकानों के अंदर इतना ज्यादा भर गया है कि वहां पर कोई खड़ा भी नहीं हो सकता है। इसके कारण कोई नहीं उनकी दुकान पर आ रहा है। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने दुकान में काम करने में परेशानी हो रही है। जितना पानी निकालते हैं बारिश होने पर फिर गंदा पानी उनके कमरों में भर जाता है।
एन.एच. प्राधिकरण के एस.डी.ओ. राजन कौशल ने मौके का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News