2 गांवों में पानी घुसने से मची अफरा-तफरी, तोड़नी पड़ी एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार

Monday, Aug 13, 2018 - 11:33 PM (IST)

गग्गल: गत रात्रि हुई भीषण बरसात के चलते एयरपोर्ट के साथ लगते गांव रछियालु तथा सनौरा में बरसाती पानी ने कई घरों में घुस कर नुक्सान करते हुए अफरा-तफरी मचा दी। घरों में घुसे 3 से 4 फुट पानी को निकालने के लिए अंतत: गांववासियों को एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार का कुछ हिस्सा तोडऩा पड़ा। जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत सनौरा की प्रधान सुनीता देवी व रछियालु पंचायत के उपप्रधान रोशन लाल ने बताया कि अगर कुछ देर और पानी नहीं निकलता तो गांवों में तबाही का मंजर बन जाता।


समस्या का अतिशीघ्र समाधान किया जाए
पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की है कि गांववासियों की इस समस्या का अतिशीघ्र समाधान किया जाए तथा नाले के पानी को मांझी खड्ड में डालने की व्यवस्था करवाई जाए। उधर, गग्गल एयरपोर्ट के निदेशक सोनम नुरभु ने बताया कि सरकार को चाहिए कि वह इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए पानी की निकासी का रास्ता एयरपोर्ट के भीतर से नहीं बल्कि बाऊंडरी वॉल से बाहर से बनवाए तथा पानी को मांझी खड्ड में डाले।

Kuldeep