सूड़ी गांव में 9 दिन से नहीं आया पानी, ग्रामीणों को नाले से ढोकर करना पड़ रहा गुजारा

Tuesday, Jun 07, 2022 - 04:56 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): ग्राम पंचायत सुंगल के सूड़ी गांव में पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीण ए.डी.एम अमित मैहरा से मिले। इस मौके पर उन्होंने बताया कि गांव में पिछले 9 दिनों से पेयजल सप्लाई बंद हो गई है, जिसके कारण लोगों को पेयजल किल्लत का का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बावजूद जल शक्ति विभाग ने पानी की सप्लाई को सुचारू नहीं किया है। उन्होंने बताया कि गांव के लिए मरेडी से पानी की सप्लाई की गई है, लेकिन पाईपें जगह-जगह टूट चुकी है। पाइपों की लीकेज के कारण काफी पानी व्यर्थ बहता है। जिससे गांव तक पानी नहीं पहुंच पाता है।

पुरानी पाइप लाइन होने के कारण मुरम्मत का कार्य अधिक समय तक नहीं चल पाता। सूड़ी गांव के अलावा अन्य आस-पास के गांव में पानी की किल्लत झेल रहे हैं। शिकायत के बावजूद भी पुरानी पाइप लाइन को नहीं बदला गया है। पानी न होने के कारण लोगों को अपने मवेशी-पशुओं को पानी पिलाने के लिए दूरदराज के नाले तक ले जाना पड़ता है। जिससे काफी समय बर्बाद हो रहा है। लोगों ने मांग करते कहा कि जल्द ही क्षेत्र में नई पाइपलाइन बिछाई जाए ताकि लोगों को समय पर पानी मिले। वहीं मौजदा समय में पानी की बंद सप्लाई को सुचारू कि या। इस मौके पर बाल कृष्ण, बंटी, हेमंत, मीना, सुरेखा, हिमो, पूजा मौजूद रहे।

Content Writer

Kaku Chauhan