शिमला में जल संकट : संजौली में पानी न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी (Video)

Thursday, May 31, 2018 - 11:01 PM (IST)

शिमला: शिमला में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। लोग सड़कों पर उतर कर हर रोज प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अब लोगों के सब्र का बांध टूट गया है। लोग पानी के लिए आत्मदाह तक करने की चेतावनी देने लग गए हैं। जानकारी के अनुसार वीरवार को संजौली चौक पर प्रदर्शन करने पहुचे सैंकड़ों लोगों ने चौक पर चक्का जाम किया। इस दौरान लोगोंं ने  गाडिय़ों के आगे लेट कर प्रदर्शन किया।


पानी के बिना जीना हुआ मुश्किल
प्रदर्शन कर रहे लोगों में से एक व्यक्ति जिसका नाम हरिचंद गुप्ता बताया जा रहा है, उसने नगर निगम के अधिकारियों को शुक्रवार सुबह तक पानी न देने पर आत्मदाह करने की धमकी दे डाली है। उसका कहना है कि घर में पिछले 16 दिन से पानी नहीं आ रहा है। उसने कहा कि अब पानी के बिना जीना मुश्किल हो गया है। कोई भी अधिकारी उसकी नहीं सुन रहा है और यदि शुक्रवार को पानी नहीं आया तो सुबह 8 बजे वह खुद को आग के हवाले कर देगा।


शैड्यूल के मुताबिक पानी न मिलने पर फूटा गुस्सा
बता दें वीरवार को संजौली में शैड्यूल के मुताबिक पानी की सप्लाई होनी थी लेकिन कई क्षेत्रों में पानी नहीं आया, जिससे लोगो में काफी गुस्सा है। बुधवार को भी संजौली में लोगों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया था और वीरवार को जब पानी नहीं आया तो लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया तथा उन्होंने सड़कों पर उतर कर चक्का जाम कर दिया।

Vijay