''प्रदेश सरकार की नाकामी से उत्पन्न हुआ पेयजल संकट''

Monday, Jun 04, 2018 - 03:45 PM (IST)

बिलासपुर: प्रदेश कांग्रेस के महासचिव व नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम लाल ठाकुर ने शिमला सहित प्रदेश के कई जिलों में चल रहे पेयजल संकट को सरकार की नाकामी करार दिया है। रविवार को परिधि गृह बिलासपुर में प्रैस वार्ता के दौरान ठाकुर ने कहा कि सरकार इस संकट का सामना करने की बजाय दूसरों पर इसका ठीकरा फोड़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस संकट से जूझ रहे क्षेत्रों में टैंकरों से आपूर्ति व नए हैंडपम्प लगाने का फैसला लिए एक सप्ताह हो चुका है लेकिन अभी तक विभाग द्वारा इस पर अमलीजामा नहीं पहनाया गया।


उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनता के जनमंच नाम के शिकायत निवारण कार्यक्रम को भाजपा ने राजनीतिक कार्यक्रम बना दिया है जोकि किसी पार्टी विशेष का कार्यक्रम नहीं था। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जनमंच कार्यक्रम को भाजपा ने राजनीतिक कार्यक्रम बनाने का प्रयास किया तो इसका कांग्रेस द्वारा विरोध किया जाएगा। वहीं उन्होंने सांसद अनुराग ठाकुर पर हमला करते हुए कहा कि वह क्रिकेट के नाम पर युवाओं को मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं लेकिन वह क्रिकेट के नाम पर आगामी लोकसभा चुनाव नहीं जीत सकते। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस जिला महासचिव संदीप सांख्यान भी मौजूद रहे।

Ekta