चमेरा-1 बांध से कभी भी छोड़ा जा सकता है पानी

Monday, Jun 14, 2021 - 05:03 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): एन.एच.पी.सी. के चमेरा पावर स्टेशन-1, खैरी द्वारा बारिश के मौसम व मानसून की अवधि में चमेरा-1 बांध से समय-समय पर पावर स्टेशन के सुचारु रूप से संचालन के लिए प्रत्येक वर्ष पानी छोड़ा जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बरसात व मानसून की अवधि में चमेरा पावर स्टेशन-1 के बांध से 15 जून से 15 अक्तूबर तक किसी भी समय सायरन बजाकर भारी मात्रा में बांध का पानी छोड़ा जा सकता है। चमेरा पावर स्टेशन-1 द्वारा आग्रह किया है कि इस दौरान नदी के किनारे रहने वाले समस्त निवासी नदी के पास न जाएं व अपने मवेशियों को भी नदी के किनारे न जाने दें।

इस दौरान कोई भी व्यक्ति नदी पार करने की कोशिश न करें। इस सहयोग से सर्वसाधारण के जान व माल की सुरक्षा बनी रहेगी। चमेरा पावर स्टेशन-1 द्वारा यह भी बताया गया है कि पानी छोड़े जाने से किसी भी निवासी के जान-माल को यदि किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान होता है, तो इसकी जिम्मेदारी चमेरा पावर स्टेशन-1 के प्रबंधन या एन.एच.पी.सी. लिमिटेड की नहीं होगी। इस सूचना चमेरा पावर स्टेशन-1 के विभिन्न सूचना पट्टों पर भी लगाई गई है। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है।

 

Content Writer

Kaku Chauhan