IPH विभाग ने 2 साल बाद थमाए लोगों को पानी के बिल

Sunday, Jul 21, 2019 - 11:05 AM (IST)

ज्वालामुखी : आई.पी.एच. विभाग ने शहर के लोगों को 2 साल बाद पानी के बिल एक साथ थमा दिए हैं। ऐसे में पानी के बिल देखकर लोगों में रोष देखने को मिल रहा है। लोगों को 2 साल के 2800 से 3200 रुपए तक पानी के बिल आए हैं। आलम यह है कि ज्वालामुखी वासियों को भारी भरकम पानी का बिल एक साथ देना मुश्किल हो रहा है। इसको लेकर लोगों ने आई.पी.एच. विभाग के प्रति रोष जताया है।

लोगों ने कहा कि गांववासियों के पानी के बिल काफी ज्यादा आए हैं इसलिए आई.पी.एच. विभाग को चाहिए कि वे पानी के बिल किस्तों में लें। देहरा सब डिवीजन आई.पी.एच. विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कानूनगो ने कहा कि पूरे ज्वालामुखी क्षेत्र में 12 हजार कनैक्शन हैं। स्टाफ की कमी के चलते और चुनाव आचार संहिता के कारण बिल देने में देरी हुई है। जो लोग एक साथ बिल की अदायगी नहीं कर सकते वे कार्यालय में संपर्क कर 2 कि स्त में बिल जमा करवा सकते हैं।

kirti