यहां चमत्कारी जल के लिए दूर-दूर से आते हैं लोग, मिलती है चर्म रोगों से राहत

Saturday, May 11, 2019 - 10:33 AM (IST)

कसोल : प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ कई कौतूहल पैदा करने वाले विषयों को समेटे हुए कुल्लू घाटी सैलानियों के लिए पसंदीदा सैरगाह भी है। पार्वती घाटी के सुमारोपा में भी एक ऐसा चश्मा है, जिसका शीतल जल चर्म रोगों से राहत दिलाता है। पहाड़ी के तल के पास फूटे इस चश्मे के पानी में ग्रामीण कई जड़ी-बूटियों के मिश्रण की बात कहते हैं। इस स्थान से दूर-दूर से आए लोग पानी को बोतलों में भरकर घरों को भी ले जाते हैं।

इस स्थान से करीब 7-8 किलोमीटर आगे धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण है और वहां गर्म पानी के चश्मे हैं। सुमारोपा के इस चश्मे का शीतल जल चर्म रोगों में राहत के लिए गुणकारी माना जाता है। हालांकि चर्म रोग से पार पाने के लिए इस पानी का इस्तेमाल करना हो तो इसके लिए कुछ नियमों का पालन भी जरूरी है। ग्रामीण चमन ठाकुर, जगदीश, विजय कुमार, सुरेंद्र ठाकुर व कुंदन आदि बताते हैं कि इस पानी से चर्म रोग खत्म होते हैं। इसके लिए दूर-दूर से कई लोग यहां आते हैं। इस जल में कई तरह की जड़ी-बूटियां मिश्रित हैं और इसी वजह से यह जल गुणकारी है।

kirti