फोरैस्ट कार्यालय के बंद कमरे में मिला चौकीदार का शव, फैली सनसनी

Friday, Aug 18, 2017 - 11:12 PM (IST)

शिमला: घटनाओं का सिलसिला अभी भी थमता नजर नहीं आ रहा है। जहां प्रदेशभर में एक से बड़ी एक घटनाएं सामने आ रही हैं, वहीं शिमला के ढली के समीप एक फोरैस्ट कार्यालय में शुक्रवार को एक चौकीदार मृत अवस्था में मिला। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। मृतक की पहचान विद्या रतन (56) पुत्र रामदत्त निवासी ददाहू जिला सिरमौर के रूप में हुई है। वह फोरैस्ट कार्यालय में (गेट कीपर) चौकीदार के पद पर नौकरी करता था। पुलिस को घटना का पता शुक्रवार को सुबह के समय चला। यह घटना वीरवार रात के समय हुई है। सुबह के समय जब कर्मचारी आए तो उन्होंने कमरे का दरवाजा पाया, ऐसे में उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। 

कमरे की कुंडी तोड़कर बाहर निकाला शव 
पुलिस ने सबसे पहले देखा कि जिस कमरे में चौकीदार सोया हुआ था, उसमें अंदर से कुंडी लगी हुई थी। पुलिस ने कुंडी को तोड़ कर अंदर देखा तो वह मृत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकाला और उसकी वहां पर मौजूद कर्मचारियों से पहचान करवाई। पुलिस ने शव को आई.जी.एम.सी. में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि व्यक्ति की हत्या की गई है या फिर यह सामान्य मौत है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। मामले की पुष्टि एस.पी. शिमला सौम्या साम्बाशिवन ने की है।