तस्वीरों में देखिए, अचानक जिप्सी पर गिरा 133 फुट ऊंचे तिरंगे का पोल

Monday, Jan 16, 2017 - 01:50 PM (IST)

चंबा: चंबा में उस समय एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब जिला मुख्यालय में डी.सी. कार्यालय के पास मौजूद लखदाता मंदिर के समीप प्रशासन की ओर से स्थापित किए जा रहे 133 फुट ऊंचे तिरंगे का डंडा अचानक जिप्सी पर गिर गया। इस घटना में एक अप्रिय घटना होने से बच गई। जब यह पोल गिरा तो न सिर्फ उसे स्थापित करने में लगी हाईड्रोलिक क्रेन गिर गई बल्कि यह पोल काफी दूरी पर खड़ी एक सरकारी जिप्सी गाड़ी पर जा गिरा जिसके कारण गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि इस जिप्सी में बैठा एक बच्चा बाल-बाल इस पोल की चपेट में आने से बच गया। उधर, पुलिस में इस घटना के लिए मशीन के चालक व इस कार्य को अंजाम देने वाले ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


जिप्सी में बैठा बच्चा बाल-बाल बचा
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह से ही इस उक्त लोहे के पोल को स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा था। शाम को जब ऐसा लगा कि अब काम पूरा होने वाला है तो उसी समय पोल एक तरफ झुक गया। यह पोल धड़ाम से नीचे मुख्य सड़क मार्ग पर आ गिरा। इस कारण झंडे का डंडा स्थापित करने में जुटी मशीन भी पलट गई। पोल का आगे का भाग दूर खड़ी एक सरकारी जिप्सी पर जा गिरा। जब यह घटना घटी तो जिप्सी के आगे कोई भी नहीं बैठा हुआ था जबकि गाड़ी की पिछली सीट पर एक बच्चा बैठा हुआ था, राहत की बात रही कि उसे कोई चोट नहीं आई। जिला पुलिस प्रवक्ता वीर बहादुर सिंह ने बताया कि इस घटना के बारे में योगराज पुत्र चंदू राम निवासी मोहल्ला हटनाला ने क्रेन चालक व ठेकेदार को जिम्मेदार बताया है। उसका कहना है कि उनकी लापरवाही से यह घटना घटी है। पुलिस ने मामले को भारतीय दंड संहिता की धारा 336 के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।