औषधीय गुणों से भरपूर वासला घास, जोड़ों के दर्द सहित अन्य बीमारियां से दिलाता है मुक्ति

Friday, Sep 25, 2020 - 06:44 PM (IST)

कुल्लू (धनी राम): जिला कुल्लू के पहाड़ों में अनेक प्रकार की जड़ी-बूटियां हैं। पहाड़ों में उगन वाले जड़ी-बूटियों की अपनी-अपनी विशेषता है। ऐसा ही एक जिला कुल्लू के पहाड़ों में उगने वाला वासला घास है। इसे स्थानीय भाषा में जंगली गेंदा भी कहा जाता है। जंगली गेंदा औषधीय गुणोंं से भरपूर है। वासला घास से दवाई बनती है और इसके तेल से शरीर में जोड़ों का दर्द व अन्य बीमारियां खत्म हो जाती हैं। इस औषधीय तेल की कीमत बाजार में 6000 से 10000 रुपए प्रति लीटर तक है। जंगली गेंदा जिला के सैंज, बंजार, ऊझी घाटी व खराहल घाटी आदि अनेक इलाकों में भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

Vijay