गलती नहीं थी फिर भी मिली दर्दनाक मौत

Wednesday, Dec 06, 2017 - 09:53 PM (IST)

देहरा: मुबारिकपुर-रानीताल राष्ट्रीय मार्ग पर मंगलवार देर रात नैहरनपुखर में छोटा हाथी ट्राला और टाटा 407 टैम्पो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मंगलवार रात छोटा हाथी ट्राला (एच.पी. 36बी-5558) देहरा से ढलियारा की तरफ जा रहा था जबकि टैम्पो (एच.पी. 36सी-3174) ढलियारा से देहरा की तरफ  आ रहा था, जिसने कि छोटा हाथी ट्राला को गलत दिशा में जाकर टक्कर मार दी। इस हादसे में छोटा हाथी ट्राला के चालक संजय चौहान पुत्र युद्धवीर सिंह गांव हारमिटा डाकघर नैहरनपुखर की मौत हो गई। टैम्पो का चालक हादसे को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है।

टैंट हाऊस का सामान लेकर जा रहा था अभागा
जानकारी के अनुसार मृतक का हार में टैंट हाऊस था और वह रात को विवाह से टैंट का सामान लेकर दुकान में रखने के लिए ला रहा था। इस दौरान नैहरनपुखर में तेज रफ्तार टैम्पो ने गलत दिशा में जाकर छोटा हाथी ट्राला को टक्कर मार दी, जिससे ट्राला चालक संजय गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एम्बुलैंस में देहरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन घावों का ताव न सहन करते हुए उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। डी.एस.पी. देहरा ने बताया कि उक्त मामले में केस दर्ज कर लिया है। टैम्पो को कब्जे में ले लिया गया है और टैम्पो चालक की तलाश जारी है।