मौसम विभाग की चेतावनी, हिमाचल के कुछ क्षेत्रों में जमकर बरसेंगे मेघ

Saturday, Sep 08, 2018 - 09:54 PM (IST)

शिमला: प्रदेश में मानसून की बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में शनिवार को जमकर बारिश हुई, वहीं कुछेक क्षेत्रों में सड़कों को भी नुक्सान पहुंचा है। राजधानी शिमला सहित बिलासपुर व हमीरपुर के कुछेक क्षेत्रों में बारिश के चलते सड़क मार्ग बाधित होने की सूचना है। रविवार को प्रदेश के कुछेक स्थानों पर भारी बारिश होने को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।

आगामी कुछ दिनों तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि प्रदेश में आगामी कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा जबकि अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की भी संभावना है। शनिवार को सबसे अधिक बारिश जिला बिलासपुर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में हुई। क्षेत्र के साथ लगते नयनादेवी में 121 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, वहीं गोहर में 36, चम्बा में 27, हमीरपुर में 24 और मंडी व सुदरनगर में 21 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है।

Vijay