लोगों को सताएगी ठंड: 12 और 13 को प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 03:10 PM (IST)

शिमला(योगराज): हिमाचल प्रदेश में ठंड खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। मार्च महीने में भी लोग दिसंबर जैसी सर्दी से जूझ रहे हैं। प्रदेश में बारिश व बर्फबारी का दौर थमने का नाम नही ले रही है। प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बिगड़ने वाला है। दो दिन तक धूप खिलने के बाद मौसम विभाग ने फिर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 12 व 13 मार्च को मौसम विभाग ने प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी निचले क्षेत्रों में बारिश को चेतावनी जारी की है। इसके लिए विभाग ने 11 मार्च के लिए यलो अलर्ट जबकि 12 मार्च के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है।
PunjabKesari

इस दौरान प्रदेश में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने 10 मार्च से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना व्यक्त की है। ऐसे में एक बार फिर से प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 14 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा। संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News