शुरू हुई गर्म कपड़ों की खरीददारी, ग्राहकों की चहल-पहल से लबरेज हुआ ढालपुर मैदान

Saturday, Oct 19, 2019 - 12:59 PM (IST)

कुल्लू(दिलीप) : कुल्लू जिला में दशहरा उत्सव संपन्न होने के बाद अब ढालपुर मैदान में लगी अस्थाई मार्किट में खरीददारी के लोगो की भीड़ उमड़ रही है। जिससे ढालपुर मैदान में चारों ओर दुकानों में लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर खरीदारी में जुटे हैऔर लोग आने वाले सर्दियों के लिए गर्म कपड़ों की खरीददारी के साथ अन्य जरूरत के सामान खरीद रहे है। जिससे ढालपुर की अस्थाई मार्किट में खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ उमड़ रही है। मीना,मार्केट में महिला बड़ी संख्या में घर के लिए साजों सामान खरीद रही है और यहां पर कंबल,रजाई जलाई के साथ चादरों की खरीददारी कर रही है और इसी मार्किट में कुल्लवीहथकरघा के हाथ से बने उत्पाद की भी लोग खरीददारी कर रहे है।

इसके साथ तिब्बत मार्किट व बर्तन मार्किट के साथ रेहड़ी फेहड़ी मार्किट व रेडिमेड मार्किट व डोम में लगी रेडिमेड मार्किट में महिलाओं व युवाओ की खरीददारी के लिए भीड़ उमड़ी हुई है।जिससे ढालपुर बाजार रौनक लगी हुई है। भुंतर निवासी नरेन्द्र कुमार ने कहा कि ढालपुर की अस्थाई मार्किट में दशहरा उत्सव पर लाखों करोड़ों रूपए का व्यापार होता है। जिससे लोग सर्दियों के लिए गर्म कपड़ों की खरीददारी कर रहे है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मेलो में खरीदारी करने का मौका मिलता है। जिससे लोग सालभर के लिए घरों में उपयोग होने बाले सामान की खरीददारी करते है। उन्हेांने कहाकि ढालपुर की अस्थाई मार्किट में लोगों को सामान सस्ते दरों पर मिलता है। जिससे यहां पर खरीददारी के लिए भीड़ उमड़ी है।

kirti