वार्डन की होशियारी से पकड़ा गया निजी विश्वविद्यालय में चिट्टे का सप्लायर

Monday, Dec 24, 2018 - 06:12 PM (IST)

सोलन (चिनमय): हिमाचल में नशा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। हर दिन कोई न कोई मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें युवा चिट्टे के साथ पकड़े जाते हैं। यह युवाओं को दलदल में धकेल रहा है। इससे युवा मौत का शिकार भी हो रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला शिमला में देखने को मिला। जहां एक युवक चिट्टे का शिकार हो गया। लेकिन फिर भी वह इसपर अमल न कर इसकी चपेट में आ रहे हैं। इतना ही नहीं वह कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों को अपना शिकार बना रहे हैं। आज भी सोलन पुलिस के हत्थे एक युवक चढ़ा जो निजी विश्वविद्यालय के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। 

शक के आधार पर युवक की जांच की गई तो उसके पास से चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस अब पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। अधिक जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक को निजी विश्वविद्यालय के वार्डन ने उन्हें सूचित किया था कि उन्होंने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है जो उनके विश्वविद्यालय में घूम रहा था। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से सफेद पाउडर मिला है जिसमें 6.94 चिट्टा है। उन्होंने बताया कि आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
 

Ekta