कोरोना के अधिक मामले आने पर मैक्लोडगंज व ढगवार के वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित

Thursday, Dec 10, 2020 - 10:57 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज): धर्मशाला उपमंडल स्थित पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के वार्ड-3 के कुछ क्षेत्र तथा ढगवार पंचायत के वार्ड नंबर 6 कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार आ रहे मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। इसके लिए वीरवार को उपमंडलाधिकारी धर्मशाला डा. हरीश गज्जू ने अधिसूचना जारी कर दी है। कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए क्षेत्रों में 15 दिसम्बर तक बंदिशें जारी रहेंगी। इन क्षेत्रों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार पाबंदियां रहेंगी जबकि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उपलब्ध करवाई जाएगी। एस.डी.एम. धर्मशाला ने बताया कि ढगवार पंचायत के वार्ड नंबर 6 गांव मसरेहड़ में उत्तम चंद के घर से लेकर बिशन दास के घर तक 6 घरों तथा दूसरी तरफ मस्त राम के घर से लेकर बंशी लाल के घर तक 7 घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। वहीं, वार्ड नंबर 7 बफर जोन बनाया गया है। इसके अलावा मैक्लोडगंज में नगर निगम धर्मशाला के वार्ड-3 में मैन चौक से लेकर डोलमा चौक (जोगीबाड़ा रोड़) को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है जबकि पूरा वार्ड बफर जोन बनाया गया है। इनमें निर्धारित नियमों के अनुसार ही वाहनों की आवाजाही हो सकेगी।

Jinesh Kumar