कोरोना पॉजीटिव युवक का वार्ड कंटेनमैंट एरिया घोषित, 3 अन्य वार्ड बफर जोन में

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 08:11 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): पालमपुर के समीपवर्ती ककड़ैं (सुलह) में युवक के कोरोना पॉजीटिव आने के पश्चात ककडै़ं पंचायत के वार्ड नंबर-3 को प्रशासन ने कंटेनमैंट एरिया घोषित कर सील कर दिया है। इसी वार्ड में प्रभावित युवक का घर है, वहीं आसपास के क्षेत्रों को बफर जोन बनाया गया है। बफर जोन में वार्ड नंबर-2, 4 तथा 5 को शामिल किया गया है।

प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आने वाले लोग चिन्हित

एसडीएम धर्मेश रमोत्रा ने बताया कि इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने उक्त युवक के प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया है, ऐसे में इन लोगों के सैंपल लेकर उनकी जांच करवाई जाएगी। कंटेनमैंट जोन में आने वाले ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है जिनमें सर्दी-जुकाम आदि के लक्षण हैं, ऐसे लोगों की भी सैंपलिंग करवाई जाएगी।

रझूं क्षेत्र में भी बाहरी राज्यों से आए लोगों की सैंपलिंग

स्वास्थ्य विभाग ने रझूं क्षेत्र में भी बाहरी राज्यों से आए लोगों की सैंपलिंग की है। बताया जा रहा है कि 32 ऐसे लोगों के सैंपल लिए गए हैं। खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मीनाक्षी गुप्ता ने बताया कि युवक के प्राइमरी कांटैक्ट में आने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया गया है तथा उनके सैंपल लेकर जांच को भेजे जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News