गुरियाल पंचायत के वार्ड 5, 6 व 7 भी कंटेनमैंट जोन घोषित

Monday, Apr 12, 2021 - 10:54 AM (IST)

राजा का तालाब (योगेश) : विकास खंड फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत गुरियाल के गारन में रविवार को 5 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के उपरांत वार्ड नंबर 5, 6 व 7 को प्रशासन द्वारा कन्टेनमैंट जॉन घोषित कर दिया है। उक्त वार्ड के लोगों को अब घरों से निकलने हेतु पाबन्दी रहेगी। वहीं जरूरी सामान की उपलब्धता घर द्वार पर उपलब्ध करवाई जाएगी। ज्ञात रहे कि इससे पहले शनिवार को ही इसी पंचायत के वार्ड 2 व 3 के लगभग 10 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के उपरांत दोनों को कंटेनमैंट जोन में डाला जा चुका है। वहीं अब 5, 6 व 7 वार्ड भी कंटेनमैंट जोन में डाले गए हैं। एसडीएम फतेहपुर अंकुश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना के केस बढ़ने के चलते शनिवार को उक्त पंचायत के 2 व 3 वार्ड व रविवार को फिर से 5 कोरोना पॉजिटिव आने से इसी पंचायत के वार्ड 5, 6 व 7 को भी अब कंटेनमैंट जोन में रखा गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वो बिना वजह बाजारों में न आएं। जरूरी सामान की आवश्कयता पर ही बाजार का रुख करें। वहीं लोगों से आग्रह किया कि वो सरकार के कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन करें।
 

Content Writer

prashant sharma