यहां 1150 यात्री कर रहे हेलिकॉप्टर उड़ानों का इंतजार, जानिए क्यों (Watch Video)

Wednesday, Apr 17, 2019 - 03:43 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): हिमाचल के जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति के लिए हेलिकॉप्टर उड़ानें ना होने से कुल्लू में 1150 और 95 लोग पांगी अजोग किलाड़ के लिए हेलिकॉप्टर उड़ानों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति, पांगी, चंबा, किलाड़ के लिए 2 अप्रैल के बाद हेलिकॉप्टर उड़ानें नहीं हुई है जिससे यहां सैकड़ों किसान फंसे हुए हैं। ऐसे में हवाई उड़ानें ना होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनजातीय क्षेत्रों के लोगों ने प्रदेश सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को जनजातीय क्षेत्रों के लोगों की चिंता नहीं है और ऐसे में लाहौन स्पीति के लोगों को मौसम खुलने से खेतीबाड़ी का कार्य शुरू हो गया है।

मौसम साफ होने के बावजूद भी सरकार जनजातीय क्षेत्रों के लिए हवाई सुविधा नहीं दे रहे है। उड़ान प्रभारी कुल्लू अशोक कुमार ने बताया कि कुल्लू से लाहौल-स्पीति के लिए 2080 लोगों ने हवाई उड़ानों के लिए आवेदन किया था और जिसमें 930 यात्रियों ने लाहौल-स्पीति के लिए हवाई यात्रा की है। लेकिन अभी भी 1150 लोग हवाई उड़ानों का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि जीएडी की तरफ से उड़ानों के लिए कोई शैड्यूल नहीं है जिससे सैकड़ों लोग कुल्लू में हर रोज कार्यलय में पूछताछ के लिए पहुंच रहे हैं।





 

Ekta