पांवटा निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी चूक, मतदान की वीडियो Social Media पर वायरल

Sunday, May 19, 2019 - 08:18 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): चुनाव आयोग ने इस बार वोटिंग प्रक्रिया के दौरान वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था लेकिन पांवटा निर्वाचन क्षेत्र में कुछ शातिर तमाम सुरक्षा इंतजामों को धत्ता बताते हुए मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल ले जाने में कामयाब रहे। यही नहीं, उन्होंने मतदान करते हुए  ई.वी.एम. मशीन और वी.वी.पैट  का वीडियो भी शूट की और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिससे मतदान प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा इंतजामों की पोल खुल गई।

पांवटा निर्वाचन क्षेत्र के किसी पोलिंग बूथ का वीडियो

यह वीडियो शिमला संसदीय क्षेत्र के पांवटा निर्वाचन क्षेत्र के किसी पोलिंग बूथ का है। इसमे स्पष्ट तौर पर शिमला लोकसभा सीट के प्रत्याशियों की फोटो दिखाई दे रही है। पोलिंग बूथ के भीतर कैमरा पहुंचना और मतदान प्रक्रिया का वीडियो शूट होना बड़ी चूक माना जा रहा है।

पुलिस विभाग को जांच के आदेश

वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले में कड़ा संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दे दिए हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी एस.डी.एम. पांवटा एल.आर. वर्मा ने वीडियो वायरल होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह चूक कहां हुई है, इस संबंध में जांच की जाएगी और जांच के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए हैं।

Vijay