हिमाचल में बजा चुनावी बिगुल, 9 नवंबर को वोटिंग, पढ़ें चुनाव का पूरा शैड्यूल

Thursday, Oct 12, 2017 - 04:46 PM (IST)

दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बज गया है। प्रदेश में नई विधानसभा के लिए 9 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी। हिमाचल प्रदेश में चुनाव आचार संहिता गुरूवार से लागू हो गई है। चुनाव आयोग ने पूरा शैड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीदवार 16 से 23 अक्तूबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 26 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। चुनाव की अधिसूचना 16 अक्टूबर को जारी होगी। 


देश में पहली बार सभी बूथों पर VVPAT का इस्तेमाल
चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान के लिए फोटो वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल होगा। हिमाचल में 7521 पोलिंग बूथ होंगे। सभी पोलिंग स्टेशन ग्राऊंड फ्लोर पर होंगे। राज्य के सभी पोलिंग स्टेशन पर पहली बार VVPAT का इस्तेमाल होगा यानी हर मशीन से वोट देने के बाद एक पर्ची निकलेगी। चुनाव आयोग सभी पूलिंग बूथ और चुनावी रैलियों की वीडियोग्राफी कराएगा। हर उम्मीदवार 28 लाख तक चुनावी खर्च कर सकता है। पेड न्यूज रोकने के लिए कमेटी बनाई जाएगी। सभी उम्मीदवारों को पूरा हलफनामा भरना होगा। एक भी कॉलम छूटने पर उसे नोटिस जारी किया जाएगा।