पंचायत चुनाव में मतदान जारी, दोपहर 2 बजे तक सिरमौर में हुआ सबसे अधिक मतदान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 03:32 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को 1208 पंचायतों में सुबह 8.00 बजे से मतदान शुरू हो चुका है जो शाम 4.00 बजे तक चलेगा। सुबह 10 बजे तक 18.20 फीसदी मतदान हुआ है। कोरोना संक्रमित और होम क्वारंटीन मतदान 4 बजे के बाद मतदान कर सकेंगे। मतदान के बाद वोटों की गिनती की जाएगी और पंचायतों के विजयी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे। जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के नतीजे 22 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। दूसरे चरण के चुनाव के लिए 7,160 पोलिंग पार्टियां तैनात की गई हैं। तीसरे और अंतिम चरण में 21 जनवरी को 1,137 पंचायतों में मतदान होगा।

सुबह 10 बजे तक जिलों में हुआ मतदान

बिलासपुर 19.10 प्रतिशत, चंबा 17.00 प्रतिशत, हमीरपुर 17.30 प्रतिशत, कांगड़ा 16.60 प्रतिशत, किन्नौर 14.60 प्रतिशत, कुल्लू 19.20 प्रतिशत, लाहौल स्पीति 00 प्रतिशत, मंडी 18.60 प्रतिशत, शिमला 17.70 प्रतिशत, सिरमौर 21.00 प्रतिशत, सोलन 20.70 प्रतिशत, ऊना 18.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

जेपी नड्डा आज बीडीसी और जिप के लिए डालेंगे वोट 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगलवार को अपनी गृह पंचायत में बीडीसी और जिला परिषद सदस्य के चुनाव के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला विजयपुर में मतदान करेंगे। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वदेश ठाकुर ने बताया कि नड्डा परिवार सहित मतदान करेंगे और उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे। नड्डा की गृह पंचायत विजयपुर में प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों को निर्विरोध चुन लिया गया है। लेकिन जिला परिषद और बीडीसी के लिए चुनाव हो रहे हैं।

प्रधानों और उप प्रधानों को एसडीएम शपथ दिलाएंगे

प्रदेश में पंचायतों की 27 जनवरी की पहली बैठक में प्रधान ही नए पंचों को शपथ दिलाएंगे। जबकि प्रदेश में नए चुने गए प्रधानों और उप प्रधानों को 22 से 26 जनवरी तक संबंधित एसडीएम शपथ दिलाएंगे। प्रदेश की कुल 3585 पंचायतों के लिए नए प्रधान, उप प्रधान और वार्ड पंच चुनाव के माध्यम से चुने जा रहे हैं। प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पंचायतों के नए प्रतिनिधियों को शपथ दिलाने का कार्यक्रम तय कर दिया है। प्रधानों और उपप्रधानों को क्षेत्र के संबंधित एसडीएम 22 से 26 जनवरी तक शपथ दिलाएंगे। दूसरी ओर, प्रदेश में जिला परिषद और पंचायत समिति के वार्ड सदस्यों को जीतने के हफ्ते के भीतर शपथ दिलवाने का प्रावधान है। विभाग के अधिकारी बताते हैं कि नियमों में प्रावधान किया गया है कि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों को चुनाव जीतने के हफ्ते के भीतर शपथ दिलाना जरूरी है। ये सदस्य शपथ ग्रहण करने के बाद जिप और पंस के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनेंगे। 

दोपहर दो बजे तक जिलों में मतदान 

सोलन 66 प्रतिशत, शिमला 56.70 प्रतिशत, मंडी 58.10 प्रतिशत, कुल्लू 63.70 प्रतिशत, किन्नौर 46.70 प्रतिशत, कांगड़ा 55.30 प्रतिशत, हमीरपुर 58.60 प्रतिशत, चंबा 57.60 प्रतिशत और बिलासपुर 61.70 प्रतिशत, ऊना 63.90 प्रतिशत और सिरमौर में 67.80 प्रतिशत मतदान दोपहर 2 बजे तक हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News