बिलासपुर के इस विधानसभा क्षेत्र में हुआ सबसे ज्यादा मतदान, जानिए कितना रहा प्रतिशत

Monday, May 20, 2019 - 03:37 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): जिला बिलासपुर के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 73.82 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बार श्रीनयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 79.29 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि सबसे कम 67.75 प्रतिशत मतदान झंडूता विधानसभा क्षेत्र में हुआ  झंडूता विधानसभा क्षेत्र में 27,357 महिलाओं तथा 23,997 पुरुषों ने मतदान किया जबकि 47-घुमारवीं में कुल 72 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 32,848 महिलाओं तथा 28,321 पुरुषों ने वोट डाला जबकि 48-बिलासपुर सदर में कुल 72.30 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई। 

जिला में 3,15,579 है मतदाताओं की संख्या

जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 3,15,579 है, जिनमें से 1,60,661 पुरुष मतदाता तथा 1,54,916  महिला मतदाता तथा 2 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार 46-झंडूता विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 77,047 हंै, जिनमें से 39,478 पुरुष व 37,569 महिला मतदाता हैं। इसी प्रकार 47-घुमारवीं में कुल 85,921 मतदाता है, जिसमें से 43,165 पुरुष व 42,755 महिला मतदाता हैं जबकि 48-सदर बिलासपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 80,724 है, जिसमें से 40,916 पुरुष व 39,808 महिला मतदाता हैं और 49-श्रीनयनादेवी जी में कुल मतदाताओं की संख्या 71,887 है, जिसमें से 37,102 पुरुष व 34,784 महिला मतदाता शामिल हैं।

Vijay