नगर पंचायत अम्ब का प्रथम निर्वाचन शांतिपूर्ण सम्पन्न, जानिए कितने फीसदी हुआ मतदान

Wednesday, Apr 07, 2021 - 08:32 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): नवगठित अम्ब नगर पंचायत के 9 वार्डों का प्रथम निर्वाचन आज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। कोविड संक्रमण के चलते चुनाव आयोग द्वारा सुरक्षा नियमों का भी कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया गया। कुल 4429 मतदाताओं में से 2182 पुरुष, 2232 महिला तथा 15 कोरोना पॉजिटिव मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान 76 प्रतिशत रहा, जिसमें अधिकतम मतदान 85.6 प्रतिशत वार्ड-1 पोलियां जसवां में रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधीश राघव शर्मा ने बताया कि वार्ड-2 अम्ब-1 में 73.5 प्रतिशत, वार्ड-3 अम्ब-2 में 74, वार्ड-4 हीरानगर-1 में 72.9, वार्ड-5 हीरानगर-2 में 81.4, वार्ड-6 आदर्श नगर में 75.5, वार्ड-7 प्रताप नगर-1 में 78.4, वार्ड-8 प्रताप नगर-2 में 72.7 तथा वार्ड-9 प्रताप नगर-3 में 74.5 प्रतिशत मतदान हुआ। नगर पंचायत के सभी वार्डों से कुल 4429 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें वार्ड-1 से 350, वार्ड-2 से 527, वार्ड-3 से 375, वार्ड-4 से 436, वार्ड-5 से 408, वार्ड-6 से 766, वार्ड-7 से 578, वार्ड-8 से 424 तथा वार्ड-9 से 565 वोट पड़े।

Content Writer

Vijay