सोलन में पोस्टल बैलेट से मतदान जारी, जानिए अभी तक कितने % हुई वोटिंग

Friday, Dec 15, 2017 - 01:35 AM (IST)

सोलन: प्रदेश में 13वीं विधानसभा चुनाव के लिए पोस्टल बैलेट से अभी मतदान जारी है। यही कारण है कि प्रत्याशी पोस्टल बैलेट मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं। कांग्रेस व भाजपा में इस बार हो रही कांटे की टक्कर को देखते हुए इन मतदाताओं की भूमिका अहम हो गई है। देश की सरहदों पर तैनात सैनिक व चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे। मतगणना की सुबह यानी 18 दिसम्बर तक सुबह 8 बजे तक पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं। जिला सोलन के 5 विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में अभी तक 65 फीसदी पोस्टल मतदान हो चुका है। 18 दिसम्बर तक इसके और बढऩे की उम्मीद है।

पोस्टल बैलेट मतदाताओं की संख्या 5,286 
जिला सोलन में पोस्टल बैलेट मतदाताओं की संख्या 5,286 है। इनमें से अभी तक 3,454 मतदाताओं ने मतदान किया है। 5,286 में से 3,480 सरकारी कर्मचारी व 1,806 सेना के जवान हैं। इस बार सैनिकों में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 1,086 सैनिकों में से 1,085 सैनिकों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया है। संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारी को ये पोस्टल बैलेट मिल भी गए हैं। इसी तरह 3,480 सरकारी कर्मचारियों में से 2,369 कर्मचारियों ने ही अभी तक मतदान किया है। मजेदार बात यह है कि 1,138 कर्मचारियों ने तो उसी दिन मतदान कर दिया था, जब चुनाव के लिए पोङ्क्षलग पार्टियां रवाना हुई थीं। 

अर्की निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक पोस्टल बैलेट मतदाता
अर्की निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 1,561 पोस्टल बैलेट मतदाता हैं। इनमें सरकारी कर्मचारियों की संख्या 1,134 तथा सैनिकों की संख्या 427 है। अभी तक 1,118 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है। इनमें 885 कर्मचारी तथा 233 सैनिक हैं। नालागढ़ निर्वाचन क्षेत्र में 1,397 पोस्टल मतदाताओं में से 958 ने मतदान किया है। इनमें 637 सैनिकों में से 384 तथा 760 कर्मचारियों में से 554 मतदाताओं ने मतदान किया है। दून निर्वाचन क्षेत्र में 769 पोस्टल मतदाताओं में से 482 ने अभी तक मतदान किया है। मतदान करने वालों में 226 में से 129 सैनिक तथा 543 कर्मचारियों में से 353 चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी शामिल हंै। सोलन में 972 पोस्टल मतदाताओं में से 537 कर्मचारियों ने अभी तक मतदान किया है। कसौली निर्वाचन क्षेत्र में 587 पोस्टल मतदाताओं में से 359 मतदाताओं ने भी मतदान किया है।

कैसे होगा मतदान 
निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के सैनिकों व चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को उनके ऑफिस के पते पर पोस्टल बैलेट भेजे गए हंै। मतदाता अपने पसंदीदा प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर संबंधित निर्वाचन अधिकारी के पते पर इसे भेजेगा। पोस्टल बैलेट की सबसे पहले गणना होगी। संबंधित निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में भी मतदान पेटी रखी गई है। इसमें कर्मचारी अपना वोट डाल सकता है।