वोटर लिस्ट से हुई छेड़छाड़ को लेकर धूमल का पलटवार, बोले-कांग्रेस सरकार सबसे निक्कमी

Tuesday, May 02, 2017 - 04:23 PM (IST)

हमीरपुर: नगर निगम शिमला के चुनावों से पहले वोटर लिस्ट से हुई छेड़छाड़ को लेकर नेता विपक्ष व पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने सरकार की नाकामी करार दिया है। उन्होंने नरेंद्र मोदी की शिमला रैली के बाद कांग्रेस नेताओं की बेतुकी बयानबाजी को लेकर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को बयानबाजी पहले सोच समझ कर करनी चाहिए। धूमल ने प्रदेश कांग्रेस सरकार को सबसे निक्कमी और नालायक तक करार दिया।


मोदी खोखली घोषणाएं नहीं करते बल्कि काम करने में विश्वास रखते हैं
उन्होंने शिमला नगर निगम चुनावों से ठीक पहले वोटर लिस्ट से छेड़छाड़ किए जाने और यहां से हजारों के नाम गायब होने को लेकर मचे बवाल पर कांग्रेस सरकार का निक्कमापन करार दिया है। उन्होंने बड़े शहर में फर्जी वोट का बनना और वोटरों के नाम लिस्ट से गायब होने साबित करता है कि कांग्रेस सरकार हर फ्रंट पर असफल हो गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 63 नैशनल हाईवे, 63 हजार करोड़ का पैकेज राज्य को दिया, लेकिन सरकार के सुस्त रवैये के चलते आज तक सडकों की डीपीआर तक नहीं बना सकी। धूमल ने कहा कि पीएम मोदी खोखली घोषणाएं नहीं करते बल्कि काम करने में विश्वास रखते हैं।