वॉल्वो बस में खूनी संघर्ष, 5 विदेशी छात्र घायल

Sunday, Mar 26, 2017 - 12:50 PM (IST)

शिमला: शिमला में वॉल्वो बस में अफगानिस्तान से पढ़ने आए छात्रों के बीच खूनी संघर्ष होने का मामला सामने आया है। इस मारपीट में 5 लोग घायल हो गए हैं और 3 लोगों का इलाज आईजीएमसी में चल रहा है। जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान मूल के हारून और अमीद, जिया जाहिद शिमला में विश्वविद्यालय से बीबीए की पढ़ाई कर रहे हैं। दरअसल हारून के पास अफगानिस्तान से कुछ लोग आए थे। 


फोन पर  वॉल्वो बस में करवाई सीट बुक
हारून को शनिवार को उन लोगों के साथ अफगानिस्तान वापिस जाना था, तो उसने दिल्ली के लिए फोन पर वॉल्वो बस में सीट बुक करवाई। लेकिन जब ये अफगानी विक्ट्री टनल के पास पहुंचे तो इन्हें बस में सीट नहीं मिली। जब उन्होंने इसका कारण एजेंट को पूछा तो वहां मौजूद सिरमौरी जो खुद को गाइड बता रहे थे, उनके साथ अफगानी छात्रों की बहस हो गई जो देखते-देखते मारपीट में बदल गई, जिसमें 5 छात्र घायल हो गए। घायलो में हारून, अमीद, जिया जाहिद और वसीम शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी टूरिस्ट गाइड को गिरफ्तार किया।