मनाली के रांगड़ी में 3 वाहनों को टक्कर मारकर ब्यास नदी में गिरी वोल्वो बस

Thursday, Feb 15, 2024 - 06:31 PM (IST)

मनाली (सोनू): पर्यटन नगरी मनाली के रांगड़ी में सड़क किनारे खड़ी बस अचानक चल पड़ी। इससे पहले कि सामने से आ रहे वाहन चालक कुछ समझ पाते उससे पहले ही बस 3 वाहनों को टक्कर मारकर एक छोटे वाहन के साथ ब्यास नदीं में जा रही। छोटे वाहन में सवार चालक भाग्यशाली रहा। उसने वाहन से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई लेकिन उसकी गाड़ी बस के नीचे आ जाने से चकनाचूर हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भावना ट्रैवल की बस (यूपी 22एटी-0637) के चालक ने बस स्टार्ट की ओर हैंड ब्रेक लगाकर नीचे उतर गया। कुछ देर बाद बस अपने आप चल पड़ी।

अचानक बस के उतरते देख चालक के होश उड़ गए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बस चालक चिलाया लेकिन तब तक 3 वाहनों से टकराने के बाद बस एक छोटे वाहन को अपने साथ लेकर ब्यास नदी में जा लुढ़की। छोटे वाहन में सवार चालक ने बहादुरी दिखाते हुए अपनी जान बचाई। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि लग्जरी बस के नीचे आ जाने से छोटी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इस दुर्घटना में जानी नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन लग्जरी बस सहित छोटा वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिस ने लग्जरी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay