विवेकानंद न्यास पालमपुर में स्थापित करेगा सीनियर सिटीजन होम: शांता

Wednesday, Jan 16, 2019 - 10:34 AM (IST)

पालमपुर (भृगु): विवेकानंद चिकित्सा एवं शोध न्यास सीनियर सिटीजन होम की स्थापना करेगा। 11 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित सीनियर सिटीजन होम सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होगा। विवेकानंद चिकित्सा एवं शोध न्यास द्वारा विवेकानंद चिकित्सा संस्थान तथा कायाकल्प संस्थान के पश्चात अब सीनियर सिटीजन होम की स्थापना करने का निर्णय लिया है। इस सीनियर सिटीजन होम के लिए कार्पोरेट सोशल रिस्पांसीबिलिटी द्वारा 8 करोड़ रुपए की धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी जबकि 3 करोड़ रुपए की धनराशि विवेकानंद चिकित्सा शोध न्यास द्वारा अपने स्तर पर व्यय की जाएगी। 


फरवरी माह के मध्य में इस सीनियर सिटीजन होम का शिलान्यास किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस सीनियर सिटीजन होम का शिलान्यास करने पालमपुर आएंगे। विवेकानंद चिकित्सा एवं शोध न्यास के अध्यक्ष एवं सांसद शांता कुमार ने बताया कि विवेकानंद चिकित्सा शोध न्यास द्वारा सीनियर सिटीजन होम की स्थापना का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जीवन के अंतिम पड़ाव में जो लोग अकेले रह जाते हैं उनकी सुविधा के लिए यह सीनियर सिटीजन होम स्थापित किया जाएगा तथा यह सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।

Ekta