वितेश ने बढ़ाया हिमाचल का मान, MBBS प्रथम वर्ष में हासिल किया पहला स्थान

Tuesday, Nov 13, 2018 - 11:26 PM (IST)

नेरचौक: एम.बी.बी.एस. की प्रथम वर्ष की परीक्षा में लाल बहादुर शास्त्री मैडीकल कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने टॉप-10 की सूची में अपना दबदबा कायम किया है। कॉलेज के प्रशिक्षु भरेड़ी (हमीरपुर) के वितेश शर्मा ने 461/600 अंक लेकर प्रदेशभर में प्रथम स्थान, झंडूता (बिलासपुर) निवासी प्रिया महाजन ने 447/600 अंक लेकर दूसरा व सरकाघाट की अवनिका चंदेल ने 440/600 अंक लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया है।

प्रशिक्षुओं ने फैकल्टी को दिया उपलब्धि का श्रेय
कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी फैकल्टी को दिया है। प्रधानाचार्य डा. रजनीश पठानिया ने कहा कि कालेज की यह अच्छी शुरूआत है। कालेज के 3 प्रशिक्षुओं ने एम.बी.बी.एस. की प्रथम वर्ष की परीक्षा में टॉप-10 की सूची में प्रथम, द्वितीय व चौथा स्थान प्राप्त किया है। प्रशिक्षुओं की इस उपलब्धि के लिए उन्होंने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Vijay