सचिवालय के बाहर गरजे दृष्टिहीन, सड़क पर लेटकर किया चक्का जाम (Video)

Friday, Sep 28, 2018 - 02:30 PM (IST)

शिमला: दृष्टिहीन के पदों को भरने में हो रही धांधली को लेकर वीरवार को दृष्टिहीन परिसंघ ने सचिवालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस समय दृष्टिहीन सड़क पर ही लेट गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। दृष्टिहीन ने सचिवालय के बाहर पूरी तरह से चक्का जाम कर दिया। जिसके चलते वाहनों के पहिए भी कुछ देर के लिए थम गए। हुआ यूं कि दृष्टिहीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने के लिए सचिवालय की तरफ जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक दिया, ऐसे में दृष्टिहीन में काफी रोष पनप गया और वे सड़क पर ही लेट गए, जिन्हें उठाना पुलिस को मुश्किल हो गया। इस कारण जाम की स्थिति भी कुछ इस तरह से बन गई की लोगों को रास्ते से चलना भी मुश्किल हो गया, जिससे लोगों को अपने गतंव्य पर देरी से पहुंना पड़ा। जाम को बहाल करने के लिए पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

विभागों में भरे जा रहे पदों में हो रही धांधली
इस दौरान परिसंघ के सचिव शंभु राम ने कहा कि विभागों में सरकार द्वारा जो दृष्टिहीन के पदों को भरा जा रहा है उसमें काफी धांधली हो रही है। फर्जी तरीके से अपंगता का प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी पर रखे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार खाली पदों को पहले ही नहीं भर रही है और विभागों में भी भर्ती में धांधली की जा रही है। यदि सरकार इसकी जांच नहीं करती है तो परिसंघ आंदोलन को ओर तेज करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।

Vijay